39.7 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

नर्मदापुरम को ग्वालियर के खिलाफ 38 रनों की बढ़त

भोपाल। माधव शर्मा 51 और देवांश यदुवंशी 45 रनों की पारियों की मदद से नर्मदापुरम ने एमएम जगदाले ट्रॉफी इंटर डिवीजनल टूर्नामेंट के दूसरे दिन 173 रन बनाए, जिससे उसे ग्वालियर के खिलाफ पहली पारी में 38 रनों की बढ़त मिली। पहली पारी में 135 रनों पर आउट होने वाली ग्वालियर टीम ने स्टंप्स तक एक विकेट पर 68 रन बना लिए थे।

दुष्यंत सिंह 25 और अंशुमन संधू 21 रनों पर नाबाद हैं। इस तरह ग्वालियर के पास 30 रनों की बढ़त हुई है। एनडीसीए के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा के अनुसार ग्वालियर की कल आखिरी दिन कोशिश होगी लंच तक झटपट रन बनाने की, ताकि मेजबान नर्मदापुरम को कम से कम 150 रनों का लक्ष्य दे सके। इससे पहले मेजबान नर्मदापुरम ने दो विकेट पर 73 रनों के स्कोर से दिन की शुरुआत की और 94.1 ओवर में 173 रन पर आउट हो गई।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles