नई दिल्ली: इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी विराट कोहली, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ और जो रूट को फैब 4 के रूप में जाना जाता है। ये सभी खिलाड़ी लगभग अपने क्रिकेट करियर के आखिरी पड़ाव पर चल रहे हैं और इनके बाद कौ क्रिकेट जगत का अगला फैब 4 हो सकता है इसका चयन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दो पूर्व खिलाड़ी नासिर हुसैन और माइकल आर्थटन ने किया। इन दोनों ने जिन खिलाड़ियों के नाम लिए उसमें से 2 तो कॉमन रहे, लेकिन दोनों की लिस्ट में दो-दो खिलाड़ी अलग हैं। इन दोनों ने ही इस भारतीय बल्लेबाज को अगले फैब 4 के रूप में अपनी लिस्ट में जगह दी।
नासिर हुसैन और माइकल आर्थटन ने जिन 4-4 खिलाड़ियों का चयन किया उसमें भारत के युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को दोनों ने अपनी-अपनी लिस्ट में जगह दी जबकि इंग्लैंड के हैरी ब्रुक को भी दोनों ने चुना। इन दोनों ने यशस्वी को अपनी लिस्ट में पहले नंबर पर जबकि हैरी ब्रुक को दूसरे नंबर पर जगह दी। इसके अलावा नासिर हुसैन ने अपने फैब फोर में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और पाकिस्तान के बल्लेबाज सईम अयूब को रखा जबकि आर्थटन ने अपनी लिस्ट में जायसवाल और ब्रुक के अलावा श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस और न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र को शामिल किया।
सईम अयूब के बारे में विजडन पर बात करते हुए नासिर हुसैन ने कहा कि सईम अयूब अभी चोटिल हैं और वो चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता, लेकिन वो पाकिस्तान के लिए क्रिकेट के सभी प्रारूपों में एक डायनामिक प्लेयर हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी फैब फोर जिन्हें मौका दिया वो सभी शानदार प्लेयर्स हैं। आर्थटन की फैब में कामिंडु मेंडिस हैं जिन्होंने इन दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है जबकि रचिन रवींद्र उभरते हुए बेहतरीन प्लेयर हैं जबकि नासिल की फैब फोर में शामिल ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया के लिए हर प्रारूप में रन बना रहे हैं तो वहीं सईम अयूब पाकिस्तान के लिए ओपन करते हैं और बेहतरीन गेंदबाजी भी करते हैं।
नासिर हुसैन की फैब फोर
यशस्वी जायसवाल, हैरी ब्रुक, ट्रेविस हेड, सईम अयूब।
माइकल आर्थटन की फैब फोर
यशस्वी जायसवाल, हैरी ब्रुक, कामिंदु मेंडिस, रचिन रवींद्र।