भोपाल। चेन्नई में पिछले दिनों आयोजित वायएआई जूनियर नेशनल सेलिंग चैम्पियनशिप और इंडिया इंटरनेशनल रिगाटा (एएसएफ यूथ कप) में मध्य प्रदेश राज्य वाटर स्पोर्ट्स सेलिंग अकादमी के पदक विजेता खिलाड़ियों ने आज टी.टी. नगर स्टेडियम में संचालक खेल और युवा कल्याण डाँ. एस.एल थाउसेन से सौजन्य भेंट की और उन्हें प्रतियोगिताओं में अर्जित उपलब्धियों से अवगत कराया। इस मौके पर अकादमी के तकनीकी सलाहकार एवं मुख्य प्रशिक्षक अर्जुन अवार्डी जी.एल. यादव मौजूद थे।
संचालक खेल और युवा कल्याण डाँ. एस.एल. थाउसेन ने पदक विजेता खिलाड़ियों से चैम्पियनशिप के संबंध में चर्चा की और आवश्यक जानकारी प्राप्त की। उन्होंने वायएआई जूनियर नेशनल सेलिंग चैम्पियनशिप और इंडिया इंटरनेशनल रिगाटा में खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी।
उल्लेखनीय है कि वायएआई जूनियर नेशनल सेलिंग चैम्पियनशिप में अकादमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य पदक मध्य प्रदेश को दिलाए। इसी तरह चैन्नई में ही आयोजित इंडिया इंटरनेशनल रिगाटा में अकादमी के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य सहित कुल सात पदक अर्जित कर देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाया। पदक विजेता खिलाड़ियों में हर्षिता तोमर, उमा चौहान, रितिका दांगी, श्रद्धा वर्मा और विद्यांशी मिश्रा तथा बालक वर्ग में राम मिलन यादव, गोविन्द बैरागी, सतीश यादव, आशीष विश्वकर्मा, अलंकार सूर्यवंशी, शामिल थे।