नई दिल्ली। युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने 83वें सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में मंगलवार को दिल्ली के राहुल पटेल को सीधे सेट में हराकर तीसरे दौर में जगह पक्की की। उत्तराखंड के 17 साल के इस खिलाड़ी ने महज 28 मिनट में 21-13, 21-13 से राहुल की चुनौती खत्म की। एशियाई जूनियर खिताब के विजेता और विश्व जूनियर के कांस्य पदकधारी इस खिलाड़ी को पहले दौर में बाई मिली थी। लक्ष्य 2017 में राष्ट्रीय चैंपियनशिप के उपविजेता थे जबकि 2018 में वह सेमीफाइनल तक पहुंचे थे। तीसरे दौर में उनका सामना जम्मू-कश्मीर के विपुल सैनी से होगा।
सौरव वर्मा ने भी आपने अभियान की शुरुआत शानदार तरीके से की। दो बार के इस पूर्व चैंपियन ने जयप्रगशाम वीएस को 21-10, 21-8 से हराया। वह दूसरे दौर में असम के इमान सोनोवाल से भिंडेंगे। महाराष्ट्र के हर्शील दानी ने विश्व जूनियर चैंपियनशिप के पूर्व रजत पदक विजेता तेलंगाना के सिरिल वर्मा को शिकस्त दी। घाना अंतरराष्ट्रीय 2018 का खिताब जीतने वाले इस खिलाड़ी ने मुकाबला 23-21, 21-17 से जीता। अगले दौर में हर्शील का सामना हरियाणा के बलराज काज्ला से होगा। टूर्नामेंट के शुरुआती दिन 250 मैच खेले गए। महिला एकल में असम की मेघना बोरा मोरचना ने नागलैंड की इकुम्लाया को 21-9 21-14 से हराया। मिश्रित युगल में सातवीं वरीयता प्राप्त मनु अत्री और मनीशा के. की जोड़ी ने मोहित तिवारी और स्मृति नागरकोटि को 21-5, 21-6 जबकि एक अन्य मैच में जम्मू-कश्मीर के राघव डोगरा और रूपल आनंद ने जोड़ी ने सिक्किम के रेवाश राय और ताशी चोडेन गुरुंग की जोड़ी को 21-12, 21-15 से मात दी।