bhopal,राजधानी के विक्रम अवार्डी स्टॉर क्यूईस्ट कमल चावला ने कांटे के मुकाबले में महाराष्ट्र के ऋषभ कुमार को 3-2 (32-100(51), 100-55, 41-100, 100(90)-38, 101-87) से परास्त कर बैगलूरू में खेली जा रही 85वीं सीनियर नेशनल बिलियर्ड्स व स्नूकर चैम्पियनशिप के अन्तर्गत बिलियर्ड्स वर्ग मंे अपना दूसरा लीग मुकाबला जीत लिया। 4 खिलाडियों के ग्रुप में कमल की दो मैचों में दूसरी जीत है।
ऋषभ कुमार ने पहले ही फ्रेम में 51 अंकों का ब्रेक लगाकर 100-32 से जीत दर्ज कर 1-0 की बढत बनाई। कमल चावला ने दूसरे फ्रेम को 100-55 से अपने नाम कर स्कोर 1-1 किया। तीसरे फ्रेम को फिर से जीतकर ऋषभ ने फिर से मैच में 2-1 की अग्रता बनाई। लेकिन कमल ने चौथे फ्रेम में 90 अंकांे का ब्रेक लगाकर स्कोर पुनः 2-2 की बराबरी पर ला खडा किया। निर्णायक फ्रेम में दोनों खिलाडियों ने दबाव के बावजूद शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन कमल ने 101-87 से इस फ्रेम को जीतकर इस कांटे के मुकाबले का अपने पक्ष में सुखद अंत किया। कमल ने अभी तक खेले गए अपने दोनो मेचों में जीत दर्ज की है।