भोपाल। प्रदेश के पहले अंतरराष्ट्रीय स्नूकर खिलाडी कमल चावला ने हरियाणा के दिग्विजय काद्यान को सीधे फ्रेमों में 4-0 (56-14, 76(55)-50, 70-42, 100-16) से पराजित करते हुए 85वीं सीनियर नेशनल बिलियर्ड्स व स्नूकर चैम्पियनशिप के अंतिम 32 खिलाडियों मंे अपनी जगह बनाई। नेशनल चैम्पियनशिप बैंगलूरू में खेली जा रही है।
नाक आऊट दौर के पहले मुकाबले में कमल ने धीमी शुरूआत की। पहला फ्रेम 56-14 से जीतकर 1-0 की अग्रता बनाई। दूसरे फ्रेम मे हरियाणा के दिग्विजय ने अच्छा खेल दिखाया तथा शुरूआती बढत लेकर कमल को दबाव में ला दिया। लेकिन कमल ने 55 का ब्रेक लगाकर दूसरा फ्रेम 76-50 से जीतकर स्कोर 2-0 किया। उसके बाद कमल ने अपने विपक्षी को अधिक मौके नहीं दिये। जैसे जैसे खेल आगे बढता गया कमल ने अपने खेल पर पूरा नियंत्रण दिखाया तथा अगले दोनों फ्रेम 70-42 व 100-16 से जीतकर अंतिम 32 खिलाडियों मंे जगह बनाई।