भोपाल। गुवाहाटी में गत दिवस आयोजित नेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट के 91 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक अर्जित करने वाले बॉक्सिंग खिलाड़ी गौरव चैहान एवं 81 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित करने वाले खिलाड़ी राहुल पासी ने आज टी.टी. नगर स्टेडियम में प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से भेंट की और उन्हें अपनी उपलब्धि से अवगत कराया। खेल मंत्री ने देश के सबसे बड़े बॉक्सिंग टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश को चौथा स्थान दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले दोनों पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और इसी तरह पदक जीतने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर मौजूद सचिव खेल सचिन सिन्हा एवं संचालक खेल और युवा कल्याण उपेन्द्र जैन ने भी पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।