23.1 C
New Delhi
Monday, February 3, 2025

National Games: 15 साल के जोनाथन एंथनी गाविन ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया, सरबजोत सिंह नहीं बना पाए जगह

नई दिल्ली: उत्तराखंड में नेशनल गेम्स में सोमवार को पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल इवेंट का आयोजन हुआ जहां बड़ा उलटफेर देखने को मिला। ओलंपिक मेडलिस्ट सरबजोत सिंह पोडियम पर जगह नहीं बना पाए। वहीं कर्नाटर के 15 साल के जोनाथन एंथनी गाविन ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया।

सौरभ चौधरी फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाए

10 मीटर एयर पिस्टल के इवेंट में कॉमवेल्थ और एशियन गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट सौरभ चौधरी, पेरिस ओलंपिक मेडलिस्ट सरबजोत सिंह जैसे बड़े नाम शामिल थे। हालांकि दोनों में से कोई भी पोडियम पर जगह नहीं बना पाया। सौरभ चौधरी फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाए और 9वें नंबर पर रहे। टोक्यो ओलंपिक के बाद से सौरभ वापसी की कोशिश में लगे हुए हैं लेकिन वह फिर से फॉर्म हासिल नही कर पाए हैं।

जोनाथन ने रचा इतिहास

फाइनल में हरियाणा और सर्विसेज के 3-3 खिलाड़ी शामिल थे। जोनाथन गाविन ने यहां 240.7 के स्कोर के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया। वह इस इवेंट के सबसे युवा चैंपियन बने। गाविन ने पहले स्टेज में 99.1 का ही स्कोर हासिल किया था। हालांकि इसके बाद दूसरे स्टेज में उन्होंने जबदस्त वापसी की। जोनाथन ने इससे पहले नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीता था। सर्विसेज के रविंदर सिंह 240.3 अंक के साथ सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रहे। वहीं सर्विसेज के ही गुरप्रीत सिंह ने 220.1 के स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम करने में कामयाब रहे। पेरिस ओलंपिक में मिक्स्ड टीम इवेंट में मनु भाकर के साथ सरबजोत सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। नेशनल गेम्स के इस फाइनल में उनसे काफी उम्मीदें थी लेकिन वह पोडियम पर नहीं पहुंच पाए। सरबजोत को चौथे स्थान से ही संतोष करना पड़ा।

सिफ्त कौर सामरा के नाम गोल्ड

50 मीटर थ्री पॉजिशन राइफल फाइनल में पंजाब की शूटर्स का दबदबा रहा। सिफ्त कौर सामरा गोल्ड मेडलिस्ट रही। एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली सामरा ने 461.2 का स्कोर हासिल किया और गोल्ड जीता। वहीं दिग्गज अंजुम मोद्गिल ने 458.7 के स्कोर के साथ सिल्वर मेडल जीता। वहीं ब्रॉन्ज मेडल तेलंगाना की सुरभि भारद्वाज के नाम रहा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles