देहरादून: कर्नाटक के स्टार तैराक श्रीहरि नटराज और धीनिधि देसिंघु ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में अपने अभियान को मंगलवार को नौ-नौ स्वर्ण के साथ समाप्त किया जिससे इस खेल में कर्नाटक का दबदबा बरकरार रहा। कर्नाटक ने राष्ट्रीय खेलों की तैराकी स्पर्धा से 22 पदक हासिल किये जिससे समग्र पदक तालिका में उसका शीर्ष स्थान बरकरार है।
कर्नाटक ने 28 स्वर्ण, 12 रजत, 13 कांस्य के साथ कुल 53 पदकों के साथ शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की। सेना 40 (21 स्वर्ण, 10 रजत, नौ कांस्य) पदक के साथ दूसरे जबकि महाराष्ट्र (16 स्वर्ण, 33 रजत, 27 कांस्य), तमिलनाडु (11 स्वर्ण, 16 रजत, 16 कांस्य) और मणिपुर (11 स्वर्ण, 10 रजत, पांच कांस्य) शीर्ष पांच में है।
उत्तराखंड के लिए रीना सेन ने कैनोइंग (महिला स्लैलम सी1 स्पर्धा) में स्वर्ण पदक जीता जिससे मेजबान राज्य तालिका में 15वें स्थान पर रहा। भारत की उदीयमान बैडमिंटन खिलाड़ी अनमोल खरब ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए महिला एकल फाइनल में स्वर्ण पदक हासिल किया जबकि तमिलनाडु के सतीश कुमार करुणाकरण ने पुरुष एकल के साथ मिश्रित युगल में भी शीर्ष स्थान हासिल किया।
अनमोल ने खिताबी मुकाबले में शीर्ष वरीय अनुपमा उपाध्याय को सीधे गेम में हराकर स्वर्ण पदक जीता। एशिया टीम चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम की सदस्य रही हरियाणा की 18 वर्षीय खिलाड़ी अनमोल ने दुनिया की 43वें नंबर की खिलाड़ी अनुपमा को 21-16, 22-20 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। अनमोल ने पिछले साल से लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। वह दिसंबर में गुवाहाटी मास्टर्स सुपर 100 टूर्नामेंट में उपविजेता रही थी। उन्होंने पिछले साल बेल्जियम और पोलिश इंटरनेशनल में खिताब जीते थे।
पुरुष एकल के फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त करुणाकरण ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तराखंड के सूर्याक्ष रावत को 21-17, 21-17 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। बैडमिंटन स्पर्धा के आखिरी दिन करुणाकरण ने इससे पहले मिश्रित युगल फाइनल में आद्या वरियाथ के साथ दीप रामभिया और अक्षय वारंग की जोड़ी को 21-11, 20-22, 21-8 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।
पुरुष युगल में नितिन एचवी और प्रकाश राज एस ने एकतरफा फाइनल में वैभव और आशिथ सूर्या को 21-16, 21-14 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। महिला युगल में कर्नाटक की शिखा गौतम और अश्विनी भट की जोड़ी ने फाइनल में उत्तराखंड की एंजेल पुनेरा और अन्या बिष्ट को 21-11, 21-13 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। विश्व रैंकिंग में 10वें स्थान पर काबिज स्थानीय स्टार लक्ष्य सेन सोमवार को आखिरी क्षण में प्रतियोगिता से हट गए थे।
अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के साइकिलिस्ट डेविड बेकहम एल्काटोचून्गो ने पुरुषों की एलीट स्प्रिंट स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। 21 साल के डेविड बैकहम ने दो लैप की स्पर्धा 10.691 सेकेंड के समय के साथ जीती। मणिपुर के लेतोनजाम रोनाल्डो सिंह (10.724 सेकेंड) और अंडमान एवं निकोबार के ही एसो एल्बेन (10.826 सेकेंड) ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीते।
रूद्रपुर में नए शिवालिक वेलोड्रोम पर प्रतिस्पर्धा कर रहे देश के साइकिलिंग के तीन सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली जिसमें अंतत: डेविड बैकहम शीर्ष पर रहे। डेविड बैकहम जब 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के लिए ब्रिटेन गए थे तो वहां के आव्रजन अधिकारी उस समय हैरान रह गए जब इस खिलाड़ी ने उन्हें अपना नाम बताया। उन्होंने भारतीय खिलाड़ी से पूछा कि क्या डेविड बैकहम उनका असली नाम है। डेविड बैकहम के पासपोर्ट को दो बार जांचने के बाद आव्रजन अधिकारियों ने उन्हें देश में प्रवेश की स्वीकृति दी। भारत के स्टार साइकिलिस्ट को यह नाम उनके पिता ने दिया था जो एक ‘स्ट्रीट फुटबॉलर’ थे और इंग्लैंड के महान फुटबॉल खिलाड़ी और पूर्व कप्तान डेविड बेकहम के प्रशंसक थे।
दिन की अन्य स्पर्धाओं में कर्नाटक की कीर्ति रंगास्वामी ने महिला एलीट स्क्रैच 10 किमी रेस में स्वर्ण पदक जीता। असम की चयानिका गोगोई को रजत जबकि हरियाणा की मीनाक्षी को कांस्य पदक मिला। पुरुष एलीट स्क्रैच रेस (15 किमी) में सेना के साहिल कुमार ने स्वर्ण पदक हासिल किया। केरल के अद्वैथ शंकर और सेना के कृष्णा नयाकोडी ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीते।
महिला एलीट स्प्रिंट में महाराष्ट्र की श्वेता बालू गुंजल ने 12.745 सेकेंड के समय के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। अंडमान एवं निकोबार की सेलेस्टिना (12.848 सेकेंड) ने दूसरा जबकि दिल्ली की त्रियाशा पॉल (12.799 सेकेंड) ने तीसरा स्थान हासिल किया।
मध्य प्रदेश और तेलंगाना ने दोनों वर्गों के फाइनल में केरल को हराकर क्रमश: पुरुष और महिला बास्केटबॉल तीन गुणा तीन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीते। मध्य प्रदेश ने केरल के खिलाफ पुरुष वर्ग के कड़े मुकाबले में 22-20 से जीत हासिल की, जबकि तमिलनाडु ने तेलंगाना को 21-16 से हराकर कांस्य पदक जीता।
महिलाओं के फाइनल में तेलंगाना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए केरल पर 21-11 की जीत के साथ अपने खिताब का बचाव किया। तेलंगाना ने गोवा में 2023 के राष्ट्रीय खेलों में भी जीत दर्ज की थी। महिला वर्ग में कांस्य पदक मध्य प्रदेश ने जीता। टीम ने करीबी मुकाबले में तमिलनाडु को 14-12 से मात दी।