19.1 C
New Delhi
Tuesday, March 11, 2025

राष्ट्रीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिताः महाराष्ट्र ओवर ऑल चैंपियन

राष्ट्रीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता का एलएनसीटी में समापन, मणिपुर और मप्र संयुक्त तीसरे स्थान पर
भोपाल। एलएनसीटी में 21 से 23 जून तक आयोजित हुई राष्ट्रीय सब जूनियर एंड प्री टीन पेंचक सिलाट प्रतियोगिता का समापन ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता मे महाराष्ट्र ने सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन करते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। जम्मू एण्ड कश्मीर द्वितीय स्थान पर रहा, मणिपुर और मध्य प्रदेश संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। समापन समारोह में आईटीबीपी के डिप्टी कमांडेंट रविकान्त श्रीवास्तव, पेंचक सिलाट फेडरेशन ऑफ इंडिया के डायरेक्टर जनरल मोहम्मद इकबाल, सचिव मुफ्ती यासीन हमीद, खेल प्रमोटर मोहम्मद अरशद, किशोर येवले, पेंचक सिलाट एसोसिएशन मध्य प्रदेश के अध्यक्ष अबरार एहमद शेख, सचिव अभय श्रीवास दीपेश शर्मा ने विजेता खिलाडिय़ों को मेडल एवं ऑफिशियल को ट्रॉफी प्रदान की। लकी ड्रॉ अतिथियों द्वारा निकाले गए और खिलाडिय़ों को घड़ी, चश्मे, टी-शर्ट आदि दिए गए। कार्यक्रम का संचालन एलएनसीटी के स्पोट्र्स ऑफिसर पंकज जैन ने किया। उक्त जानकारी देते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष शेख ने बताया कि 32 राज्यों के 1150 खिलाडिय़ों एवं ऑफिशियल ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में 400 पदकों के लिए खिलाडिय़ों ने अपना पूरा दम खम लगा दिया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles