भोपाल। चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पिछले दिनों खेली गई छटवीं नेशनल डीफ जूनियर एवं सब जूनियर स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप में एक-एक रजत और कांस्य पदक मध्य प्रदेश को दिलाने वाली भोपाल की प्रतिभावान मूक-बधिर बैडमिंटन खिलाड़ी गौरांशी शर्मा ने प्रदेश के खेल और युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी से भेंट की। अपने मूक-बधिर माता-पिता के साथ खेल मंत्री के शासकीय आवास पर पहुंची बैडमिंटन खिलाड़ी गौरांशी शर्मा ने आवेदन पत्र के माध्यम से खेल मंत्री जीतू पटवारी को अपनी उपलब्धियों से अवगत कराया।
यह भी देखें – ‘‘मॉ तुझे प्रणाम’’ के तहत युवाओं को सुनहरा अवसर
खेल मंत्री पटवारी ने गौरांशी को नेशनल डीफ जूनियर एवं सब जूनियर स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप में रजत और कांस्य पदक जीतने पर शाबाशी और बधाई देकर प्रोत्साहित किया। उन्होंने चैम्पियनशिप में गौरांशी द्वारा किए गए प्रदर्शन की सराहना करते हुए सरकार द्वारा हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।उल्लेखनीय है कि चैम्पियनशिप में गौरांशी ने अंडर-16 बालिका वर्ग के डबल्स में रजत और सिंगल्स में कांस्य पदक अर्जित किया। गौरांशी शर्मा मूक-बधिर बैडमिंटन खिलाड़ी हैं जोकि विगत दो साल से टी. टी. नगर स्टेडियम में डे-बोर्डिंग योजना के तहत बैडमिंटन प्रशिक्षक रश्मि मालवीय के मार्गदर्शन में बैडमिंटन खेल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।