20 C
New Delhi
Thursday, February 6, 2025

National Sports Times Media Sports Carnival: खेल पत्रकार एकादश की टीम ने कबड्डी और क्रिकेट खिताब जीता, पत्रकार एकादश रस्साकशी में विजेता रही

भोपाल। चौथा नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स खेल कार्निवल आज यहां ओल्ड चैंपियन मैदान पर क्रिकेट, रस्साकशी और कबड्डी के मुकाबले के साथ संपन्न हुआ। क्रिकेट में खेल पत्रकार एकादश ने पत्रकार एकादश को 5 विकेट से पराजित कर खिताब पर कब्जा किया। रस्साकशी में पत्रकार एकादश की टीम विजेता रही तो कबड्डी में खेल पत्रकार एकादश ने बाजी मारी। स्पर्धा में पत्रकार खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कार किया गया।

कबड्डी और रस्साकशी के मुकाबलो के बाद खेले गए क्रिकेट मैच में पत्रकार एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.01 ओवर में 95 रन बनाए इसमें संजय शर्मा ने सर्वाधिक 42 और इंद्रजीत मौर्य ने 14 रन बनाए। शांतनु शर्मा ने हैट्रिक लेते हुए कुल 5 विकेट लिए, जबकि आर के यदुवंशी ने दो और विक्रम अतुल, प्रभात ने एक-एक विकेट लिया। जवाबी पारी खेलते हुए खेल पत्रकार एकादश ने 11.5 ओवर में 5 विकेट पर 96 रन बनाकर मैच जीत लिया। उसकी ओर से अजय यादव ने 40, प्रभात शुक्ला ने 18 और शांतनु शर्मा ने नाबाद 15 रनों की पारी खेली। खेल पत्रकार एकादश की तरफ से सुभाष ने दो और सतीश, इंद्रजीत और राघवेंद्र सिंह ने क्रमशः एक-एक विकेट लिया। संजय शर्मा श्रेष्ठ बल्लेबाज, शांतनु शर्मा श्रेष्ठ गेंदबाज व अजय यादव मैन ऑफ द मैच बने।

विजेता खिलाड़ियों को वरिष्ठ पत्रकार राघवेंद्र सिंह, गोपाल जोशी, शांति कुमार जैन, रामकुमार खिलरानी, सुशील सिंह ठाकुर, आर के यदुवंशी ने पुरस्कृत किया और मेडल वितरित किए। कार्यक्रम का संचालन अंतर्राष्ट्रीय कमेंटेटर दामोदर आर्य ने किया।

रस्साकशी विजेता पत्रकार एकादश की टीम
इंद्रजीत मौर्य, सुभाष, अजय मौर्य, विनय शुक्ला, दीपक शुक्ला, गोपाल जोशी, रामेश्वर भार्गव, ईश्वर यादव, सतीश मनोटे।
रस्साकशी उपविजेता खेल पत्रकार एकादश की टीम
आर यदुवंशी, प्रभात शुक्ला, केके गंगवार, अजय यादव, पीसी रजक, पीयूष मिश्रा, विक्रम अहिरवार, आनंद रजक।

कबड्डी की विजेता खेल पत्रकार एकादश टीम
आर के यदुवंशी, आनंद रजक, विक्रम अहिरवार, अजय यादव, केके गंगवार, प्रभात शुक्ला, पीसी रजक, पीयूष मिश्रा।

उप विजेता पत्रकार एकादश की टीम
इंद्रजीत मौर्य, गोपाल जोशी, नीरज मिलन, दीपक शुक्ला, विनय शुक्ला, सुभाष, ईश्वर यादव, अजय मौर्य, रामेश्वर भार्गव।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles