-
जलील खान ने टूर्नामेंट का पहला शतक लगाकर राज एक्सप्रेस को बड़ी जीत दिलाई
भोपाल। जलील खान ने 29वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रकिेट टूर्नामेंट में 101 रनों की अविजित पारी खेली। यह टूर्नामेंट का पहला शतक है। उनकी इस पारी की मदद से राज एक्सप्रेस ने 146 रनों की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। दिन के दूसरे मैच में नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स ने डिजिआना को 48 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। इस ग्रुप से पीपुल्स भी सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है।
ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता में गुरुवार को पहले मैच में राज एक्सप्रेस ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच वकिेट पर 205 रन बनाए। जलील ने मात्र 63 गेंदों में 19 चौकों की मदद से 101 रन बनाए। धर्मेंद्र ने 41 और प्रशांत ने 24 रन बनाए। नवदुनिया की ओर से पवन कुशवाह ने तीन विकेट लिए। हेमंत जोशी और सत्येश श्रीवास्तव को 1-1 विकेट मिले। जवाब में नवदुनिया टीम 14.2 ओवर में 59 रनों पर आउट हो गई। उसकी ओर से कप्तान हेमंत जोशी ने 23 रन बनाए। बाकी कोई भी बल्लेबाज दोहरी संख्या तक नहीं पहुंच पाया। जलील खान ने 8 रन देकर तीन विकेट लिए। जबकि कप्तान शशि शेखर ने 15 रन देकर तीन बल्लेबाजों को पवैलियन लौटाया। मनोरंजन को दो विकेट मिले। जलील खान मानसरोवर प्लेयर ऑफ द मैच और शशि शेखर आरएनटीयू वैल्यूएबल प्लेयर चुने गए। उन्हें आईईएस पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अजय शर्मा ने पुरस्कृत किया।
दिन के दूसरे मैच में एनएसटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह वकिेट पर 179 रन बनाए। इसमें दामोदर प्रसाद आर्य ने 41 रनों की पारी खेली। अजय मौर्य ने अविजित 32 और विनय शुक्ला ने भी अविजित 24 रन बनाए। जावेद हमीद ने 18 तथा दीपक बाजपेयी और इंद्रजीत मौर्य ने 15-15 रन बनाए। डिजिआना की ओर से राजा अहिरवार और कमलेश शर्मा को 2-2 विकेट मिले। जवाब में डिजिआना टीम 19 ओवर में 131 रनों पर आउट हो गई। उसकी ओर से अजय ने 35 रन बनाए। प्रदुम्न ने 17 और गौरव ने 32 रनों का योगदान दिया। इंद्रजीत मौर्य ने पांच विकेट झटके। अजय मौर्य और मोहन द्विवेदी को 2-2 वकिेट मिले। इंद्रजीत मौर्य प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्हें 26 जनवरी को पुरस्कृत किया जाएगा।
आज के मैच
- नवदुनिया बनाम टीओआई सुबह 9.30 बजे से
- हमीदिया बनाम वारियर्स इलेवन दोहपर 1.00 बजे से