भोपाल। चौथा नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स (एनएसटी) मीडिया खेल कार्निवाल का आयोजन 11 और 12 मार्च को ओल्ड कैंपियन मैदान पर किया जाएगा। कार्निवाल के तहत क्रिकेट, रस्साकशी, कबड्डी और एथलेटिक्स के आयोजन होंगे। इस खेल आयोजन का मुख्य उद्देश्य मीडिया के साथियों को फिटनेस और खेलों से जोडऩा है। साथ ही आयोजन का मुख्य थीम ‘जो फिट है वो हिट है’ है।
आयोजन सचिव इन्द्रजीत मौर्य ने बताया कि 11 मार्च को प्रात: 10 बजे से रस्साकशी, कबड्डी एवं एथलेटिक्स के 100 मीटर, 200 मीटर, गोला फेंक के मुकाबले मीडिया की विभिन्न टीमों के बीच खेले जाएंगे। जबकि 12 मार्च को पत्रकार एकादश और खेल पत्रकार एकादश के बीच क्रिकेट का महामुकाबला खेला जाएगा। विजेता-उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बेस्टमैन, बेस्ट बॉलर का पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही रस्साकशी, कबड्डी एवं एथलेटिक्स के विजेताओं को गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज मैडल प्रदान कर पुरस्कृत किया जाएगा।