36.2 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स (एनएसटी) ने जीता 24वां आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट खिताब

फाइनल में दैनिक भास्कर को 5 विकेट से हराया
भोपाल। नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स एनएसटी ने 24वां आईईएस स्कूल- डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया। दैनिक भास्कर उपविजेता रहा। गुरुवार को ओल्ड कैंपियन मैदान पर गया फाइनल मुकाबला एनएसटी ने पांच विकेट से अपने नाम किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दैनिक भास्कर ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 121 रन बनाए । इसमें रोहिताश मिश्रा ने 27, राहुल तंवर ने 18, आशीष प्रसाद ने 13, रुपेश राय 12, पीसी रजक 11 और आरके यदुवंशी 10 रन बना पाए। जीतू बागरे, मोहन द्विवेदी और अजय मौर्य को दो-दो विकेट मिले। जवाब में एनसटी ने जरूरी रन 17.5 आेवर में पांच विकेट पर बना लिए। इसमें संजय शर्मा ने अविजित 40, नीरज ने 28 और जीतू बागरे ने 19 रन बनाए। भास्कर की ओर से आशीष प्रसाद ने दो विकेट लिए। जबकि कप्तान रामकृष्ण यदुवंशी, पीसी रजक और रोहिताश मिश्रा को एक-एक विकेट मिले। पुरस्कार वितरण खेलमंत्री जीतू पटवारी, जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लूनावत, डिजिआना समूह के डायरेक्टर तेजिंदर सिंह, आईईएस ग्रुप के चेयरमैन बीएस यादव, जनसंपर्क आयुक्त पी नरहरि, पीसीसी के महासचिव संजीव सक्सेना और ने किया।

यह रहे सर्वश्रेष्ठ
राधारमन मैन आॅफ द फाइनल-संजय शर्मा
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज- पीसी रजक
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज- जीतू बागरे
सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक- मनीष दीक्षित
सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर- रामेंद्र सिंह
सर्वश्रेष्ठ आलरांडर- आशीष प्रसाद
प्लेयर आॅफ द टूर्नामेंट -संजय शर्मा
अनुशासित टीम- डीएनएन
टूर्नामेंट की एकमात्र हैट्रिक- मृगेंद्र सिंह
उपविजेता- दैनिक भास्कर 50 हजार रुपए और ट्रॉफी
विजेता – एनएसटी एक लाख रुपए और ट्रॉफी

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles