भोपाल: पांचवें नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स मीडिया खेल कार्निवाल का शुभारंभ आज क्रिकेट मुकाबले के साथ पुलिस क्रिकेट मैदान नेहरू नगर में शुभारंभ हुआ।खेले गए पहले क्रिकेट मुकाबले में डीजीआना ने मीडिया 11 को 9 विकेट से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।खेल कार्निवल में क्रिकेट के अलावा रस्साकसी, एथलेटिक्स एवं कबड्डी का आयोजन किया जा रहा है।
आज कार्निवाल का शुभारंभ वरिष्ठ पत्रकार एवं पब्लिक वाणी के संपादक मृगेंद्र सिंह ने किया।इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में शांति कुमार जैन सचिव भोपाल क्रिकेट एसोसिएशन, शंकर मूर्ति अंतरराष्ट्रीय रेटेड शतरंज खिलाड़ी, आर के यदुवंशी वरिष्ठ खेल पत्रकार दैनिक भास्कर, योगेंद्र सिंह फिरोज खान बिट्टू दोनों वरिष्ठ क्रिकेटर मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन अंतरराष्ट्रीय कमेंटेटर विकास यादव ने किया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत आयोजन सचिव इंद्रजीत मौर्य, मोहन द्विवेदी, अजय मौर्या, मोहम्मद मामून, रामेश्वर भार्गव, रोहतास मिश्रा आदि खिलाड़ियों ने किया।
आज कार्निवल के पहले क्रिकेट मुकाबले में मीडिया 11 के कप्तान आर यदुवंशी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।मीडिया 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.5ओवर में 10 विकेट पर 82 रन बनाए। उसकी ओर से रोहिताश मिश्रा ने सर्वाधिक 22 एवं राहुल तंवर ने 20 रनों का योगदान दिया।डीजीआना की ओर से गेंदबाजी करते हुए मनोज मेघवानी ने 5 विकेट लिए जबकि श्रीकांत और राजा अहिरवार को दो-दो विकेट मिले।
जवाबी पारी खेलते हुए डीजीआना की टीम ने अजय यादव के शानदार अर्थशतक 54 रन और गौरव के 18 रन की मदद से 8.5 ओवर में 85 रन बनाकर यह मैच 9 विकेट से जीत लिया। अजय ने अपनी पारी में 11 चौके जमाए। इस मैच का मैन ऑफ द मैच मनोज मेघवानी को घोषित किया गया।उन्होंने 3.5 ओवर में 12 रन देकर 5 विकेट लिए।
मंगलवार के मुकाबलेका
र्निवल में कल का क्रिकेट मुकाबला मीडिया 11 और नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स के बीच सुबह 9:00 बजे से खेला जाएगा।इस दौरान मैदान पर रस्साकसी, एथलेटिक्स और कबड्डी के मुकाबले भी खेले जाएंगे।