भोपाल। भुवनेश्वर में 16-20 अगस्त तक सम्पन्न हुई 39 वीं सब – जूनियर राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता के अंतिम दिन मध्यप्रदेश के कृषिव दोषी ने 50 मीटर बैक स्ट्रोक में 33.67 सेकंड का समय निकालते हुए स्वर्ण पदक जीता।
मध्ययप्रदेश तैराकी संघ के सचिव जय वर्मा ने बताया की यह पहली बार है की मध्यप्रदेश के किसी भी तैराक ने ग्रुप -3 में दो स्वर्ण पदक प्राप्त किए हैं। इस इवेंट का रजत तमिलनाडु के ए.पी आर्य ने जीता और कांस्य गोवा के विहान ने जीता। विजेता तैराक खिलाड़ियों को वर्ल्ड स्विमिंग के ब्यूरो मेम्बर वीरेंद्र नानावटी ने पदक प्रदान कर सम्मानित किया ।
कृषिव शिशुकुंज अकैडमी इंदौर में नियमित अभ्यास करता है।कृषिव की इस सफलता पर मध्यप्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा ,योगेन्द्र राठौर,रामकुमार खिलरानी,सीमांत दिवेदी ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।