42 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

नेशनल यूथ चेस चैंपियनशिपः लगातार 3 जीतों के साथ भोपाल के अश्विन संयुक्त बढ़त पर

भोपाल। नेशनल यूथ चेस चैंपियनशिप में लगातार तीन जीतों के साथ भोपाल के अश्विन डेनियल ने संयुक्त बढ़त हासिल कर ली है। साथ ही मध्यप्रदेश के अन्य खिलाड़ियों को मिलीजुली सफलता मिली। अश्विन के साथ टाॅप सीड तमिलनाडु के निरंजन नवलगुंड दूसरी वरीयताधारी उड़ीसा के राजेश नायक, कर्नाटका के पार्थ सारथी, बाल किशन, तेलंगना के बिपिन राज और महाराष्ट्र के पुष्कर डेरे भी अपने तीन मैच जीतकर संयुक्त बढ़त पर चल रहे हैं। स्पर्धा के दूसरे दिन बुधवार को अश्विन डेनियल ने अपनी सफल चालों की मदद से महाराष्ट्र के उमेश देवधर और रोहन भारत जोशी को पराजित किया। जबकि एशियन कांस्य पदक विजेता वुमन कैंडीडेट मास्टर नित्यता जैन को दूसरे राउंड में तीसरे सीड बंगाल के शुभयान कुंडु से पराजय का सामना करना पड़ा। हालांकि उन्होंने तीसरे राउंड में वापसी करते हुए गृहराज्य की प्रकृति मनोध्या को पराजित कर किया। अंशुल सक्सेना को भी दूसरे राउंड में कर्नाटक के 5वें सीड बालकिशन से पराजय का सामना करना पड़ा । तीसरे राउंड में उत्तरप्रदेश के विवेक कुमार को पराजित करते हुए उन्होंने वापसी कर ली थी। टाॅप सीड और खिताब के प्रबल दावेदार निरंजन नवलगुंड को भी दो आसान जीतें मिलीं। उन्होंने पहले तमिलनाडु के ही मर्लिन गाॅडसन को और फिर उत्तरप्रदेश के संचय दुबे को हराया। उड़ीसा के राजेश नायक ने अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए गुजरात के अंकित और फिर तमिलनाडु के एलनछेरलाथन पर जीत हासिल की।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles