भोपाल। आंध्रप्रदेश के ग्रहेश वाए ने नेशनल यूथ चेस चैंपियनशिप में शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी निरंजन नवलकुंड के विजय अभियान पर रोक लगा दी है। जबकि मध्यप्रदेश के अश्विन डेनयल ने उड़ीसा के राजेश नायक को हराया। अयोध्या बायपास स्थित एक निजी होटल में खेली जा रही इस प्रतियोगिता में रविवार को आठवें चक्र में ग्रहेश ने सफेद मोहरों से खेलते हुए सटीक चालें चलीं और मुकाबला अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही उनके शीर्ष स्थान पर पहुंचने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। अन्य मुकाबलों में पार्थ सारथी ने गुजरात के संजीत मनोहर को, बंगाल के सुभयन कुण्डु ने उड़ीसा के सुशोभित दास को, उड़ीसा के वैभव मिश्रा ने तेलंगाना के श्रीसांई बसवन्त पी. को, बालकिशन ने युवन भारती को और ऐलनचरेलेथन पी. ने पुष्कर डेरे को हराया। साथ ही इंदौश्र की नित्याता जैन ने स्नेहिल के साथ ड्रा खेला। यहां मंगलवार को नौवें और आखिरी चक्र के मुकाबले खेले जाएंगे। उसके बाद खिलाड़ियों में एक लाख रुपए की ईनामी राशि वितरित की जाएगी।