भोपाल। नवदुनिया ने इंडिपेंडेंट मेल को पांच विकेट से हराते हुए 24वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट में आसान जीत दर्ज की। दिन के अन्य मुकाबले में मेट्रो पोस्ट ने यलगार टाइम्स को तीन विकेट से हराया। स्थानीय ओल्ड कैंपियन पर सोमवार को इंडिपेंडेंट मेल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 125 रन बनाए। उसकी ओर से प्रमोद ने 53 रनों की अविजित पारी खेली। अमीन ने 17 रन बनाए।
नवदुनिया के लिए हेमंत जोशी ने तीन और ललित कटारिया ने दो विकेट लिए। जवाबी पारी में नवदुनिया ने 18.5 ओवर में पांच विकेट पर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए। उसकी ओर से कप्तान प्रभात शुक्ला ने 47 रनों की अविजित पारी खेली। सौरभ ने 17 रन बनाए। धीरेंद्र और अमित ने एक समान 14-14 रन जुटाए। हरीश धानक और अमीन को दो-दो सफलताएं मिलीं। मुकेश के खाते में भी एक विकेट आए। प्रभात शुक्ला को राधारमण ग्रुप मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्हें संयुक्त संचालक खेल डॉ. विनोद प्रधान, सहायक संचालक विकास खराड़कर और जिला खेल अधिकारी जोस चाको ने पुरस्कृत किया। दिन के दूसरे मुकाबले में यलगार टाइम्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 166/5 रन बनाए। राशिद (116) ने शतकीय पारी खेली। शुभम ने 17 दौड़ें पूरी की। समय श्रीवास्तव को दो विकेट मिले। विवेक, पंकज और वेदांत के हिस्से में एक-एक विकेट आए। 167 रन के लक्ष्य को मेट्रो पोस्ट ने 19.5 ओवर में सात विकेट खोकर बना लिया। प्रद्युम्न ने 51, अक्षय ने 44 और शास्वत ने अविजित 19 रन बनाए। शुभम-आमिर को दो-दो विकेट मिले। आदि और राशिद को एक-एक विकेट मिले। प्रद्युम्न को राधारमण ग्रुप मैन ऑफ द मैच चुना गया।
कल के मैच
राज एक्सप्रेस बनाम हरिभूमि सुबह 9.00 बजे
जेएलयू बनाम रियान वॉटर दोपहर 12.30 बजे