भोपाल। जनसंपर्क ने न्यूज वल्र्ड को 153 रनों से हराकर 22वें आईईएस पब्लिक स्कूल इंटरप्रेस क्रिकेट टूर्नमेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की है। दिन के दूसरे मैच में कर्मचारी इलेवन ने मयंक अकादमी को 20 रनों से हराया। ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता में शनिवार को पहले मैच में जनसंपर्क ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 251 रन बनाए। इसमें आदिल ने 114 और अकबर ने 104 रनों की पारी खेली। जवाब में न्यूज वल्र्ड की टीम 13.2 ओवर में 97 रनों पर आउट हो गई। उसकी ओर से कप्तान जुबैर खान 16 और नितिन 22 रन का योगदान दे पाए। जनसंपर्क की ओर से नवेद इशरत ने पांच विकेट झटके। वे डीजिआना मैन आफ द मैच चुने गए। उन्हें मप्र शतरंज एसोसिएशन के सचिव कपिल सक्सेना और जनसंपर्क के असिस्टेंट डायरेक्टर मुकेश दुबे ने पुरस्कृत किया। दिन के दूसरे मैच में कर्मचारी इलेवन ने आठ विकेट पर 117 रन बनाए। इसमें वीरेंद्र धुरिया ने 54 रनों की पारी खेली। जबकि वीरेंद्र वैद्य और दिलीप ने 19-19 रनों का योगदान दिया। राहुल और चंद्रादित्य को दो-दो विकेट मिले। जवाब में मयंक अकादमी की टीम 15.4 ओवर में 97 रनों पर आउट हो गई। रामेश्वर 33 के अलावा कोई भी बल्लेबाज चल नहीं पाया। वीरेंद्र धुरिया ने चार विकेट लिए। वीरेंद्र वैद्य और रूपेश को दो-दो विकेट मिले।
आज के मैच
दैनिक जागरण बनाम हरिभूमि
सुबह 9.30 बजे से
फेनाटिक क्लब बनाम भोपाल सीनियर्स
दोपहर 12.00 बजे से