भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज मोह्हमद शमी अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट से बाहर हो गए है इस टेस्ट मैच से शमी के बाहर होने से भारतीय टीम के गेंदबाजी पक्ष की मुश्किल बढ़ गयी है लेकिन उनकी जगह दिल्ली के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को उनकी जगह इस एकमात्र टेस्ट मैच में मौका दिया गया है दिल्ली के इस तेज गेंदबाज ने टीम में जगह पाने के लिए बहुत मेहनत की है। 14 जून से एकमात्र टेस्ट मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे सँभालते हुए नजर आएंगे।
दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलने वाले इस गेंदबाज ने इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन किया है पारिवारिक परेशानियों के कारण इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2018 में केवल चार मैच ही खेल पाए उन्होंने 10.40 की औसत से केवल तीन विकेट लिए है। नवदीप घरेलू सर्किट में सबसे तेज अच्छे गेंदबाजों में से एक है और पिछले दो सत्रों में लगातार रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद इस खिलाडी की राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है। नवदीप ने इंडिया ए के लिए चार दिवसीय टेस्ट का हिस्सा हैं और अगले महीने उन्हें यूके की यात्रा करनी हैं। 25 वर्षीय ने अभी तक 31 प्रथम श्रेणी मैचों में 96 विकेट लिए है।