37.9 C
New Delhi
Saturday, April 12, 2025

एनबीटी ने जीता क्रिकेट खिताब

भोपाल। एनटीबी ने एसटीएम को पराजित कर भेल आगा क्लब सिक्स ए साईड क्रिकेट प्रतियोगिता जीत ली। एनसीसी मैदान पर खिताबी मुकाबले में एसटीएम ने निर्धारित ओवर में 4 विकेट पर 47 रन बनाए, जिसमें शशिकांत ने 21 व राहुल ने 18 रनों की नाबाद पारियां खेलीं। जवाब में एनबीटी ने जरूरी रन मात्र दो ओवर में एक विकेट पर बना लिए। इसमें योगेश ने 20 तथा लखन पटेल ने नाबाद 11 रन बनाए। पुरस्कार वितरण भेल भोपाल के कार्यपालक निदेशक डीके ठाकुर, महाप्रबंघक (एचआर) एमएस किनरा, आगा क्लब के अध्यक्ष कुलदीप माथुर और एजीएम जीके श्रीनिवास ने किया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles