भोपाल। समद 80 और जय 43 रन के बदौलत एनसीसीसी ने यहां ज्योतिरादित्य अकादमी को 86 रनों से हराया। जबकि दूसरे मैच में आईपीएस ने आरसीसी को 10 विकेट से हराया।
स्थानीय बाबे अली स्टेडियम एवं आल सेंट मैदान पर खेली जा रही सेंट माइकल नाक आउट लीग वनडे प्रतियोगिता में आज पहला मैच बाबे अली मैदान पर एनसीसीसी एवं ज्योतिरादित्य के मध्य खेला गया जिसमें एनसीसीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए समद 80, जय 43 रनों के सहारे 287 रनों का लक्ष्य रखा। जवाबी पारी खेलते हुए ज्योतिरादित्य अकादमी ने साहिब 66 एवं अम्बर के 37 रनों के सहारे 201 रन बना पाई। एनसीसीसी की तरफ से प्रत्युष सिंह ने 5 विकेट प्राप्त किये। इस तरह एनसीसीसी ने 86 रनों से यह मैच जीत लिया।
आज का दूसरा मैच आल सेंट मैदान पर आईपीएस एवं आरसीसी के मध्य खेला गया जिसमें आरसीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 200 रनों का लक्ष्य रखा। सनत ने 51 एवं जामरान ने 38 रनों की पारी खेली। कुलप्रीत ने 3 एवं वालिया ने 2 विकेट प्राप्त किये। जवाबी पारी खेलने उतरी आईपीएस ने प्रियांषु 94 एवं जे.पी. यादव 90 रनों की नाबाद पारियों की बदौलत यह मैच 10 विकेट से जीता। प्रियांषु को मैन आॅफ द मैच मिला।
कल के मैच
1. मंयक अकादमी VS अंकुर (ए) (बाबे अली)
2. उडान अकादमी vs सीहोर (आल सेंट मैदान)