29.4 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

अंकुर अकादमी-ए को 164 रनों से हराकर एनसीसीसी फाइनल में

भोपाल। एनसीसीसी ने अंकुर अकादमी-ए को 164 रनों से हराकर अंकुर लीग अंडर-16 दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां उसकी खिताबी भिड़ंत मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी से होगी। फाइनल मुकाबला 14-15 मई को अंकुर मैदान पर खेला जाएगा।
एनसीसीसी ने इस मुकाबले में 302 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में अंकुर ए ने पहले दिन 16 ओवर के खेल में 34 रन बना लिए थे। इससे आगे उसने दूसरे दिन की शुरुआत की और लंच के बाद दूसरे ओवर में टीम 138 रनों पर आउट हो गई। हालांकि अंकुर जब आल आउट हुई तब मात्र चार ओवर का खेल बचा था। उसकी ओर से सेठी ने 46, अंश पुरोहित 28 और आदित्य राजसिंह तोमर ने 25 रन बनाए। एनसीसीसी की ओर से जैद ने 4 विकेट लिए। सेवारवानी को 3 सफलताएं मिलीं। अमित वर्मा ने 2 विकेट लिए। अमित ने पहले दिन 70 रनों की पारी भी खेली थी। इसी दोहरे प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया। उन्हें पूर्व विधायक ध्रुवनारायण सिंह और रजत मोहन वर्मा ने पुरस्कृत किया। इस दौरान अंकुर अकादमी के निदेशक ज्योतिप्रकाश त्यागी, एनसीसीसी के मुख्य कोच ब्रजेश तोमर और भुवन शुक्ला भी उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles