41.3 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

एनसीसीसी ग्रीन ने जीता क्रिकेट खिताब

भोपाल। एनसीसीसी ग्रीन ने ब्लू को 4 रनों से हराकर एनसीसीसी की इंटर हाउस अंडर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता जीत ली। जबकि अंडर-14 में भोपाल फाइटर तथा अंडर-16 में एनसीसीसी ए चैंपियन बनीं। पुरस्कार वितरण स्पोर्ट्स प्रमोटर्स ग्रुप के चेयरमैन अरुणेश्वर सिंहदेव, फेथ बिल्डर्स के सीएमडी राघवेंद्र सिंह तोमर ने किया। अंकुर मैदान पर अंडर-12 के फाइनल में ग्रीन ने 128 रन बनाए। इसमें भव्य ने 30 और अथर्व ने 25 रन बनाए। जवाब में ब्लू टीम 124 रनों पर आउट हो गई। अथर्व ने चार विकेट लिए। अंडर-14 में भोपाल फाइटर ने 144 रन बनाए। इसमें मनन शर्मा ने 58 रन बनाए। जवाब में जम्मू कोल्ट्स 84 रनों पर आउट हो गई। अंडर-16 आयु वर्ग के फाइनल में एनसीसीसी सी ने 120 रन बनाए। इसमें यमन ने 64 रनों की पारी खेली। आयुष ने दो विकेट लिए। जवाब में एनसीसीसी ए ने जरूरी रन तीन विकेट पर बना लिए। इसमें वेदांत ने 50 रनों की पारी खेली।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles