15.1 C
New Delhi
Monday, November 25, 2024

देवांश और रोहन के दम पर एनसीसीसी मजबूत

भोपाल। एनसीसीसी ने अंकुर क्रिकेट लीग अंडर-16 प्रतियोगिता के सेमीफाइनल की ओर मजबूत कदम बढ़ा दिए हैं। उसने पहले तो देवांश यदुवंशी (48), रोहन थोराट (45), गौरांग जाधवानी (35) और ओजस शुक्ला (32) की पारियों की मदद से पहली पारी में 233 रनों का मजबूत स्कोर बनाया। उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी अंकुर क्रिकेट अकादमी को 108 रन के स्कोर पर पांच झटके भी दे दिए। उसके लिए सागर यादव ने दो विकेट लिए। समयक त्रिवेदी और रोहन थोराट के खाते में एक-एक सफलता आई। वेदांत जाचक ने चार बल्लेबाजों को आउट किया। जबकि राजवीर वैद्य ने तीन विकेट हासिल किए। तनिष्क यादव को दो सफलताएं मिलीं। प्रियांशु प्राण ने 45 रन बनाए। जबकि वेदांत जाचक (17) और अभिषेक यादव (10) नाबाद है। गुरुवार को मुकाबले का दूसरा दिन है।
फैसले के लिए 20 मिनट तक रोका खेल
एक निर्णय के लिए करीब 20 मिनट तक खेल रुका रहा। दरअसल, मामला जेपी तनिष्क यादव के अनोखे तरीके से आउट होने का था। एक गेंद पर तनिष्क यादव ने शाॅट मारा जो फारवर्ड शाॅट लेग पर फिल्डर के हेलमेट से टकराया और वापस विकेटकीपर के पास आया, जिसे कैच कर लिया गया। इस पर मौजूदा अंपायर्स कुछ निर्णय नहीं ले पा रहे थे। उन्होंने आयोजन प्रमुख को फोन लगाया। फिर एमपीसीए के विशेषज्ञों से नियम पूछे और फिर तनिष्क को आउट करार दिया गया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles