30.8 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 15 रन से हराया,युवराज सिंह मैंन आफ द मैच

कटक। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार को ओडिशा के कटक में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड की टीम 382 रनों के अपने तीसरे सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 366 रन ही बना सकी। इस प्रकार वह 15 रन से मैच हार गई।इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 के अजेय बढ़त हासिल कर ली। भारत की ओर से आर अश्विन ने तीन और जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट चटकाए।टॉस हारने के बाद टीम इंडिया ने पहले बैटिंग की, लेकिन उसके तीन विकेट 25 रन पर ही गिर गए। इसके बाद शतकवीर एमएस धोनी और युवराज सिंह के बीच 256 रनों की साझेदारी से टीम इंडिया ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 381 रन बना लिए।मैंन आफ द मैच युवराज सिंह ने 150 रन,तो एमएस धोनी ने 134 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने 102 रनों की शानदार पारी खेली।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles