भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य बॉक्सिंग अकादमी की कोच नेहा कश्यप का चयन भारतीय सीनियर टीम के लिए कोच के रूप में हुआ है। नेहा कश्यप स्टार–2 कोच होने के साथ-साथ पहले भी यूथ कैंप में खिलाड़ियों को सफ़लता पूर्वक प्रशिक्षण प्रदान कर चुकी हैं। अब वे भारतीय टीम के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगी। एक परिपक्व एवं अनुभवी कोच के रुप में इनके अनुभवों का लाभ भारतीय टीम के जिन खिलाड़ियों मिलेगा उनमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी एवं राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी शामिल हैं। यह नेशनल कैंप ए. एस. आई. पुणे में 3 जनवरी से 31 मार्च, 2024 तक आयोजित किया जा रहा है। नेहा कश्यप का चयन स्टार–2 कोच होने के कारण नेशनल कैंप में हुआ है। उल्लेखनीय है कि नेहा कश्यप वर्ष 2017 से मध्य प्रदेश राज्य बॉक्सिंग अकादमी में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रही हैं। वे वर्ष 2015–16 में साई लखनऊ में भी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्रदान कर चुकी हैं।