भोपाल। सौरभयादव और आशीष मिश्रा (तीन-तीन विकेट) की उम्दा गेंदबाजी की मदद से नेटलिंक ने पीएंडजी को 22 रन से हराकर दूसरे एनके राई क्रिकेट टूर्नामेंट के कॉरपोरेट वर्ग का खिताब जीत लिया है। ओल्ड कैंपियन मैदान पर बुधवार को फाइनल मुकाबले में बल्लेबाजी करने उतरी नेटलिंक की टीम ने 9 विकेट खोकर पीएंडजी के सामने 155 रन का लक्ष्य रखा। इसमें अभिषेक ने 50 और शिवम ने 41 रन बनाए। पीएंडजी से अंबू और प्रथमेश को दो-दो विकेट मिले।
जवाब में पीएंडजी के बल्लेबाज 132 रन ही बना सके। इसमें नीलम ने 28 और प्रदीप ने 27 दौड़ें पूरी की। इससे पहले पत्रकार एकादश ने आईसेक्ट को 42 रनों से हराया। पुरस्कार वितरण वरिष्ठ क्रिकेटर अक्षत शर्मा, अरविंद वोंद्रिया, दीपक खांबरा, और जिला खेल अधिकारी जोस चाको ने किया।
किसेक्या मिला…? मैनआॅफ फाइनल : सौरभ यादव, बेस्ट बाॅलर : दानिश, बेस्ट बैट्समैन : अभिषेक राज और विकेट कीपर : प्रदीप यादव।