नई दिल्ली: आईपीएल 2025 की शुरुआत फिर से 17 मई से होगी और इस सीजन के 58वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होगा। एक सप्ताह के गैप के बाद एक बार फिर से आईपीएल के एक्शन की शुरुआत इन दो बेहतरीन टीमों के बीच होने वाले मैच के साथ होगा।
डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर इस वक्त प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जूझ रही है तो वहीं आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सिर्फ एक मैच में जीत की जरूरत है, लेकिन इस टीम के लिए बड़ी समस्या ये है कि उनके स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का फिर से इस सीजन में खेलना मुश्किल है। हेजलवुड कंधे की चोट की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नहीं खेल पाए थे और उसके बाद जब आईपीएल एक सप्ताह के लिए स्थगित हुआ था तब वो ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे।
ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक अब जोश हेजलवुड का फिर से आरसीबी के लिए खेलना मुश्किल है। अब आरसीबी को अपने इस स्टार तेज गेंदबाज के बिना ही मैदान पर उतरना पड़ सकता है। हेजलवुड ने आरसीबी के लिए इस सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और 10 मैचों में 18 विकेट लिए थे और उनका नहीं खेलना टीम के लिए बड़ा झटका है। हालांकि सीएसके के खिलाफ उनकी जगह आरसीबी ने लुंगी नगीडी को मौका दिया था और उन्होंने इस मैच में 30 रन देकर 3 विकेट लिए थे।
अब हेजलवुड के नहीं होने की वजह से आरसीबी लुंगी नगीडी को बाकी के बचे मैचों में मौका दे सकती है। हालांकि लुंगी नगीडी को साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीम में जगह दी है ऐसे में वो आरसीबी के लिए कम से कम बचे हुए लीग मैचों में तो खेल सकते हैं, लेकिन अगर ये टीम प्लेऑफ में पहुंचती है तो फिर लुंगी नगीडी शायद ही इस टीम के लिए खेल पाएं।
हेजलवुड अब ऑस्ट्रेलिया में अपनी इंजरी पर काम करेंगे और उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हिस्सा लेना है ऐसे में उनका लौटना मुश्किल है। उनके बिना अब सीजन में आरसीबी की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी हो सकती है। टीम के लिए पारी की शुरुआत विराट कोहली के साथ फिल साल्ट कर सकते हैं जबकि तीसरे नंबर पर देवदत्त पडीक्कल की जगह मयंक अग्रवाल हो सकते हैं।
चौथे नंबर पर कप्तान रजत पाटीदार हो सकते हैं। वहीं इसके बाद जितेश शर्मा हो सकते हैं तो छठे नंबर पर टिम डेविड होंगे जबकि साथवें नंबर पर क्रुणाल पंड्या जबकि 8वें स्थान पर रोमारियो शेफर्ड होंगे। टीम में तेज गेंदबाज की भूमिका लुंगी नगीडी के अलावा भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल निभाएंगे।
जोश हेजलवुड के बिना आरसीबी की संभावित XI
फिल साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी नगिडी, यश दयाल।
इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा
आरसीबी के तीन लीग मैचों का नया शेड्यूल
17 मई- आरसीबी बनाम केकेआर- एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु (शाम- 7.30 बजे)
23 मई- आरसीबी बनाम एसआरएच- एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु (शाम- 7.30 बजे)
27 मई- एलएसजी बनाम आरसीबी- इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ (शाम- 7.30 बजे)