नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को पहले ही मैच में अपने घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली। ट्राई सीरीज के फाइनल की तरह यहां भी कीवी टीम हावी नजर आई। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रन से हराकर शानदार शुरुआत हासिल की। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ विजयी अभियान जारी रखा।
न्यूजीलैंड का शानदार रिकॉर्ड
पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड से कभी नहीं जीता है। उसे साल 2000 में नायरौबी में चार विकेट से हार मिली। वहीं मोहाली में साल 2006 में दोनों का सामना हुआ तो कीवी टीम 51 रन से जीती। वहीं जोहानिसबर्ग में 2009 में खेले गए सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया।
बल्लेबाजों को बताया कारण
मोहम्मद रिजवान ने हार के कारणों पर बात की और कहा कि टीम कई जगह कमजोर पड़ी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, ‘उन्होंने अच्छा लक्ष्य बनाया, हमें इसकी उम्मीद नहीं थी। हम 260 के आस-पास के स्कोर की उम्मीद कर रहे थे। हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया और सभी रणनीति अपनाई, लेकिन उन्होंने अच्छा खेला और अच्छा लक्ष्य रखा।’
पिच की स्थिति के बावजूद चमके कीवी खिलाड़ी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रिजवान ने पिच पर बात करते हुए कहा, ‘हम पिच की स्थिति देखते हैं, पहले पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था, लेकिन जब विल यंग और लैथम ने साथ मिलकर बल्लेबाजी की तो यह आसान हो गया। अंत में, हमने लाहौर की तरह ही गलती की और उन्होंने अच्छा लक्ष्य बनाया। हमें बल्ले से अच्छी शुरुआत नहीं मिली।’
फखर जमान की चोट पर दिया अपडेट
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फखर जमान की चोट की गंभीरता पर रिजवान ने अपडेट दिया और कहा, ‘अभी तक निश्चित नहीं है, उसे अभी तक उसकी रिपोर्ट नहीं मिली है। वह कुछ दर्द में है। हमने दो बार गति खो दी – एक बार डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते समय और फिर पावरप्ले में बल्लेबाजी करते समय। यह हमारे लिए निराशाजनक है, हमने इसे सामान्य मैच की तरह खेला। मैच अब खत्म हो चुका है और उम्मीद है कि हम बाकी मैचों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।’