41.4 C
New Delhi
Tuesday, May 20, 2025

पाकिस्तान में सहम गए न्यूजीलैंड के खिलाड़ी, तहरीक-ए-लब्बैक के लीडर की फोटो लेकर मैदान पर पहुंचा शख्स

नई दिल्ली
पाकिस्तान और दुबई में खेली जा रही है। इसी टूर्नामेंट का एक मुकाबला सोमवार 24 फरवरी को रावलपिंडी में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। ग्रुप ए के इस मैच में जब न्यूजीलैंड की टीम टारगेट को चेज कर रही थी तो उस दौरान एक बड़ा सिक्योरिटी ब्रीच देखने को मिला, जब पाकिस्तान की एक पार्टी का एक समर्थक एक फोटो लेकर न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के पास पहुंच गया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने फैंस की इस तरह की हरकत से बचने के लिए तमाम इंतजाम किए थे, लेकिन फिर भी सुरक्षा घेरा तोड़कर एक शख्स मैदान पर जा पहुंचा।

मीडिया के अनुसार, तहरीक-ए-लब्बैक (टीएलपी) के नेता साद रिजवी की तस्वीर लिए एक शख्स न्यूजीलैंड के क्रिकेटर रचिन रविंद्र के करीब पहुंच गया और गले लग गया, जिससे कीवी खिलाड़ी नाराज हो गया। यह घटना न्यूजीलैंड के रन-चेज के दौरान हुई, जब पर्यटकों के लिए बीच में रचिन और टॉम लैथम मौजूद थे। रविंद्र के शानदार शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस परिणाम ने भारत के टॉप 4 में प्रवेश को भी सुनिश्चित कर दिया और इस तरह आईसीसी टूर्नामेंट से पाकिस्तान और बांग्लादेश को बाहर कर दिया।

इस बीच पाकिस्तान के खुफिया ब्यूरो ने चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने वाले विदेशी मेहमानों को फिरौती के लिए अगवा करने की कथित साजिश के बारे में हाई अलर्ट जारी किया है। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) और ISIS सहित कई आतंकी संगठनों के खिलाफ अलर्ट जारी किया गया है। पाकिस्तान 29 साल में पहली बार ICC टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है और BCCI ने सुरक्षा कारणों की वजह से ही भारत सरकार से अनुमति ना मिलने का हवाला देते हुए टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को सीमा पार भेजने से इनकार कर दिया था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles