18.1 C
New Delhi
Thursday, December 5, 2024

न्‍यूजीलैंड 204 के स्‍कोर पर ऑलआउट

कोलकाता। भारत ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ ईडन गार्डंस में खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। पहली पारी में 316 रन बनाने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने कमाल दिखाया और न्‍यूजीलैंड को 204 रनाें के स्‍काेर पर ऑलआउट कर दिया। भारत के पास 112 रनों की लीड है।
तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के पांच विकेट की बदौलत भारत ने शनिवार (1 अक्टूबर) को यहां दूसरे क्रिकेट टेस्ट के बारिश से प्रभावित दूसरे दिन स्टंप तक न्यूजीलैंड के 128 रन पर सात विकेट झटककर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। इससे पहले, भारतीय टीम ने सुबह के सत्र में रिद्धिमान साहा (नाबाद 54) के टेस्ट में तीसरे अर्धशतक की मदद से पहली पारी में 316 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर न्यूजीलैंड की टीम अब भी 188 रन से पिछड़ रही है और कानपुर में शुरुआती टेस्ट में 197 रन की शिकस्त के बाद उस पर एक और बड़ी हार का खतरा मंडरा रहा है। न्यूजीलैंड ने शनिवार को केवल 34 ओवर ही खेले क्योंकि अंतिम सत्र का ज्यादातर खेल गीले मैदान के कारण रुका रहा और खराब रोशनी के कारण जल्दी स्टंप कर दिया गया।
भारत के लिए यह एक तरह से पलटवार ही रहा क्योंकि शुक्रवार (30 सितंबर) को वह ऐसी पिच पर सात विकेट पर 239 रन पर जूझ रहा था जिस पर असमान उछाल मिल रहा था। लेकिन उसके निचले क्रम ने अच्छा प्रदर्शन कर टीम को 300 रन से आगे पहुंचाया जिसमें साहा की 85 गेंद में सात चौके और दो छक्के जड़ित पारी का काफी अहम योगदान रहा। भारतीय तेज गेंदबाजों ने बारिश के कारण जल्दी लिए गए चाय ब्रेक तक न्यूजीलैंड के 85 रन पर चार विकेट हासिल कर लिए थे। 10 मिनट की बारिश के बाद मैदान दो घंटे से ज्यादा समय बाद ही खेलने की स्थिति में पहुंच सका। लेकिन इसके बाद भुवनेश्वर ने अपने स्पैल से कमाल कर दिया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles