41.3 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

न्यूजीलैंड की बांग्लादेश पर 3-0 से क्लीन स्वीप, टिम साउदी ने झटके 6 विकेट

ड्यूनेडिन। टिम साउदी के 6 विकेट और रॉस टेलर के अर्धशतक की मदद से न्यूजीलैंड ने तीसरे और अंतिम वनडे में बांग्लादेश को 88 रनों से करारी शिकस्त देकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. बांग्लादेश के सामने 331 रनों का लक्ष्य था, लेकिन शब्बीर रहमान (102) के करियर के पहले शतक के बावजूद उसकी टीम 47.2 ओवर में 242 रन पर आउट हो गई. न्यूजीलैंड के पिछले 6 वनडे में टीम से बाहर रहे साउदी ने 65 रन देकर 6 विकेट चटकाए, जबकि ट्रेंट बोल्ट ने 37 रन देकर दो विकेट हासिल किए.

इससे पहले टेलर ने 82 गेंदों में 69 रन बनाए और वह न्यूजीलैंड की तरफ से वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. टेलर के अलावा हेनरी निकोल्स (64) और टॉम लाथम (59) ने भी अर्धशतक जमाए, जेम्स नीशाम (24 गेंदों पर 37) और कॉलिन डि ग्रैंडहोम (15 गेंदों पर नाबाद 37) ने अंतिम क्षणों में तूफानी बल्लेबाजी कर टीम का स्कोर छह विकेट पर 330 रन पर पहुंचाया.

 यह भी देखें – 10 साल से पॉलिसी रही है की हम पाकिस्तान से मैच नहीं खेल सकते : राजीव शुक्ला

साउदी ने अपने पहले दो ओवरों में ही तीन विकेट लेकर बांग्लादेश का शीर्ष क्रम झकझोर दिया. एक समय उसका स्कोर तीन विकेट पर दो रन था. मुशफिकुर रहीम (17) और महमुदुल्लाह (16) दोनों के आउट होने से 61 रन तक बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन में विराजमान हो गई. ऐसे में रहमान ने मोहम्मद सैफुद्दीन (44) ने छठे विकेट के लिए 101 रन और मेहदी हसन मिराज (37) के साथ आठवें विकेट के लिए 57 रन की दो साझेदारियां कीं, लेकिन इससे हार का अंतर ही कम हो पाया. रहमान ने अपनी पारी में 110 गेंदें खेलीं तथा 12 चौके और दो छक्के लगाए.

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles