मेरठ। निशांत सिंह 74 और देवांश यदुवंशी नाबाद 32 रनों की मदद से मप्र ने राज सिंह डुंगरपुर ट्रॉफी अंडर-14 क्रिकेट मुकाबले के पहले दिन पांच विकेट पर 227 रन बना लिए हैं। देवांश के साथ विशाल पटेल सात रनों पर नाबाद हैं। विक्टोरिया पार्क मैदान पर खेले जा रहे इस दो दिनी मुकाबले में मप्र की ओर से निशांत और देवांश के अलावा देवांग व्यास 27, पार्थ चौधरी 24 और अभि अग्निहोत्री ने 27 रनों का योगदान दिया।