नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के 33वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद टीम को 4 विकेट से हरा दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस मैच के खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस टीम की मालकिन नीता अंबानी हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज इशान किशन को बेटे की तरह दुलार करती हुईं नजर आईं। सोशल मीडिया पर ये तस्वीर जमकर वायरल हो रही है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और इसके बाद हैदराबाद की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 162 रन बनाए। इसके जबाव में मुंबई ने 18.1 ओवर में 6 विकेट पर 166 रन बनाकर मैच जीत लिया और ये मुंबई की 7वें मैच में तीसरी जीत रही। इस मैच में विल जैक्स को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मुंबई और इशान किशन का लंबा साथ रहा था और वो इस टीम के लिए आईपीएल में 7 साल तक खेले। इशान किशन मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी के साथ साल 2018 में जुड़े थे और साल 2024 तक वो इस टीम के लिए खेलते रहे। आईपीएल 2025 से पहले मुंबई ने इशान को रिटेन नहीं किया था और फिर वो हैदराबाद के साथ जुड़ गए। नीता अंबानी अपनी टीम के हर खिलाड़ियों का खूब ख्याल रखती हैं और अपनी टीम के हर मैच में वो स्टेडियम में नजर आती हैं।
हैदराबाद के खिलाफ मैच खत्म होने के बाद नीता अंबानी इशान किशन से मिलीं और उन्हें बेटे की तरह से दुलार करती नजर आईं। इशान 7 साल तक मुंबई से जुड़े हुए थे और जाहिर है नीता उन्हें अपने बेटे की तरह मानती हैं। वो जिस तरह से इशान का गाल प्यार से थपथपाती दिखीं उससे जाहिर हो गया कि इशान उनकी टीम से बेशक दूर हैं, लेकिन उनके दिल से दूर नहीं हुईं। वहीं हैदराबाद से मिली हार के बाद वो इशान के बाएं हाथ को पकड़कर उनके गाल को थपथपाती दिखीं मानों वो कह रही हों कि इस हार से दुखी मत होना।
आईपीएल 2025 में इशान किशन के प्रदर्शन की बात करें तो सीजन के पहले ही मैच में उन्होंने शतक लगाया था, लेकिन बाद के मैचों में उनका बल्ला नहीं चल पाया है। सीजन के पहले मैच में राजस्थान के खिलाफ उन्होंने नाबाद 106 रन की पारी खेली थी, लेकिन इसके बाद से पिछले 6 मैचों में उन्होंने 0,2,2,17,9*,2 रन की पारी खेली है। हैदराबाद के खिलाफ इशान ने 3 गेंदों का सामना करते हुए 2 रन बनाए और विल जैक्स की गेंद पर रयान रिकेल्टन के हाथों स्टंप आउट हो गए। इशान इस लीग में 6 साल के बाद स्टंप आउट हुए।