नई दिल्ली: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए जब भारतीय टीम का ऐलान किया गया तब उसमें 21 साल के युवा ऑलराउंडर नीतिश रेड्डी का भी नाम था। हालांकि नीतिश को टीम में शामिल किया जाना थोड़ा हैरान करने वाला फैसला क्रिकेट फैंस के लिए था, लेकिन अब उन्होंने अपने खेल से दिखा दिया कि चयनकर्ताओं ने जो फैसला किया था वो कितना सही था। नीतिश को ना सिर्फ टीम में शामिल किया गया बल्कि उन्हें पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में भी जगह दी गई थी और इसे लेकर टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने बताया कि वो नीतिश को लेकर क्या सोच रहे थे और नीतिश का प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना उन्हें गलत फैसला लगा था।
मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत में जब नीतिश को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई तब मुझे लगा था कि वो भारतीय टीम के संतुलन को बिगाड़ रहे हैं, लेकिन अब वो इस भारतीय टीम के लिए बिल्कुल सही हैं और उन्होंने भारत के लिए सबसे बेहतरीन शतकों में से एक खेला है। वो फ्रंट और बैकफुट सभी डिपार्टमेंट में शानदार हैं। नीतीश कुमार रेड्डी की बल्लेबाजी बहुत सराहनीय है और उन्होंने दिखाया है कि उनमें टेस्ट क्रिकेट के लिए एकदम सही टेंपरामेंट है।
मांजरेकर ने ये बयान तब दिया जब बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में नीतिश ने पहली पारी में भारत के लिए बेहद विषम परिस्थिति में शतक लगाया और टीम इंडिया पर मंडरा रहे हार के खतरे को लगभग टाल दिया। नीतिश ने मेलबर्न में अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला शतक 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए लगाया और खबर लिखे जाने तक वो भारत के लिए नाबाद 105 रन की पारी खेल चुके थे। नीतिश ने 8वें विकेट के लिए पहली पारी में वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर अहम 127 रन की साझेदारी करते हुए टीम को बड़ी मुसीबत से बाहर निकाल दिया।