भोपाल। मुम्बई में चल रहे मुम्बई इंटरनेशनल चेस टूर्नामेंन्ट में डीपीएस इंदौर एवं म.प्र. की 13 वर्षीय 1912 अंतरराष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त शतरंज खिलाडी नित्यता जैन ने सीनियर ओपन वर्ग के दूसरे राउंड में सफ़ेद मोहरों से खेलते हुए अपने से उम्र में लगभग तीन गुना एवं अंतरराष्ट्रीय रेटिंग में अपने से 400 पॉइंट्स ज्यादा 37 वर्षीय बांग्लादेश के इंटरनेशनल मास्टर आबू सुफियान शकील को जिनकी अंतरराष्ट्रीय रेटिंग 2312 है को 4 घंटे तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले के बाद बाजी ड्रा करने पर मजबूर कर दिया एवं खुद को और म.प्र. के शतरंज प्रेमियों को नए साल का तोहफा दिया है। अभी तक खेले गए 2 राउंड में 1 जीत एवं 1 ड्रा के साथ नित्यता के 1.5 अंक हो गए हैं। नित्यता के लिए एक और सौभाग्य की बात यह रही कि उसे भारत के ग्रांडमास्टर एवं कामनवेल्थ चैंपियन अभिजीत गुप्ता के पास वाली टेबल पर खेलने का मौका मिला। इस टूर्नामेंट में पूरे विश्व से आये हुए ग्रांडमास्टर, इंटरनेशनल मास्टर सहित काफी सीनियर शतरंज खिलाडी भाग ले रहे हैं। इस टूर्नामेंट में भी नित्यता दो वर्गों में खेल रही है। अंडर 13 जूनियर टूर्नामेंट में भी नित्यता के लिए शुरुआत अच्छी रही। इस वर्ग के 2 राउंड में नित्यता ने 2 गेम जीत कर 2 अंक बना लिये हैं। दूसरे राउंड में उसने कर्णाटक के समिथ रेड्डी आई को हराया। गौरतलब है कि नित्यता इसके पूर्व भी जुलाई में कॉमनवेल्थ सीनियर चैस चैंपियनशिप 2017 में बांग्लादेश की 73 वर्षीया वुमन इंटरनेशनल मास्टर को हरा चुकी है एवं श्रीलंका के 39 वर्षीय इंटरनेशनल मास्टर को ड्रा पर रोक चुकी है।
नीचे दी गयी लिंक्स पर आप रिजल्ट चेक कर सकतें हैं।