भोपाल। हजरत निजामुद्दीन क्लब के आगे हमीदिया एफसी गोल हो गया। भोपाल जिला फुटबाॅल लीग के एक मुकाबले में हमीदिया कहीं टिकता नजर नहीं आया और निजामुद्दीन क्लब ने यह मुकाबला 5-0 से एकतरफा अंदाज में जीत लिया। रेलवे मैदान पर शुक्रवार को खेले गए पहले मैच में हजरत निजामुद्दीन क्लब के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। वहीं हमीदिया एफसी की टीम पूरी तरह लाचार नजर आई। मैच में विजेता टीम के खिलाड़ियों ने एक के बाद एक पांच गोल दागे, जवाब में हमीदिया एफसी की टीम एक भी गोल नहीं कर पाई।
हजरत निजामुद्दीन की ओर से फैसल हुसैन ने 34वें और 42वें मिनट में दो गोल दागे। इनसे हजरत निजामुद्दीन ने पहले अंतराल तक 2-0 की बढ़त बना ली। पहले हॉफ में दो गोल खाने के बाद तिलमिलाए हमीदिया एफसी के खिलाड़ियों ने प्रतिद्वंद्वी टीम पर हमले तो किए, पर उन्हें सफलता नहीं मिली। ऐसे में कमजोर डिफेंस का फायदा उठाकर मैलविन साजी ने 50वें मिनट में तीसरा गोल कर दिया। उसके चंद मिनटों बाद ही फैविल बॉल लेकर आगे बढ़े, उन्होंने 57वें मिनट पर अपना पहला और टीम के लिए चौथा गोल किया। मैच का पांचवां गोल 64वें मिनट में मिलन ने किया।