39.7 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

पाकिस्तान को ठेंगा, टीम इंडिया इस देश में खेलेगी सारे मैच! चैंपियंस ट्रॉफी पर रिपोर्ट

नई दिल्ली

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कुछ हफ्तों पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा भेजे गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल को हरी झंडी दिखाई थी. पाकिस्तान अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा, लेकिन टीम इंडिया को सरहद पार भेजे जाने पर भारत सरकार ने अभी तक रुख स्पष्ट नहीं किया है. मगर अब एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि यदि टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाती है तो उसके मैच श्रीलंका में करवाए जा सकते हैं.

भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान भेजे जाने पर अभी तक BCCI और ना ही भारत सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने आया है. मगर इसी साल मई में बीबीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा था कि टीम के पाकिस्तान जाने का फैसला केवल भारत सरकार के हाथों में है. इस बीच खबर है कि भारत यदि पाकिस्तान ना जाने का फैसला लेते है तो उसके चैंपियंस ट्रॉफी के मैच श्रीलंका में करवाए जाएंगे.
ICC शेड्यूल अनुसार कहां होंगे भारत के मैच

आईसीसी का जो शेड्यूल सामने आया है, उसके अनुसार भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप ए में शामिल किया गया है, जिसमें मेजबान पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश भी मौजूद है. उस शेड्यूल के अनुसार टीम इंडिया के सभी मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाने हैं.
पहले भी पाकिस्तान जाने पर हुआ था विवाद

इससे पूर्व 2023 एशिया कप की मेजबानी भी पाकिस्तान ने की थी, लेकिन टीम इंडिया ने सरहद पार जाने से इनकार कर दिया था. ऐसे में ICC ने हाइब्रिड मॉडल को इंट्रोड्यूस किया, जिसके तहत भारतीय टीम के सभी मैच श्रीलंका में करवाए गए थे. इसी कारण पाकिस्तान को एशिया कप 2023 के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले की मेजबानी भी खोनी पड़ी थी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles