नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया और इस जीत के साथ संजू सैमसन की कप्तानी वाली इस टीम का सफर इस सीजन में खत्म हो गया। राजस्थान ने आखिरी लीग मैच यानी इस सीजन के 14वें मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी की बेहतरीन बल्लेबाजी साथ ही युद्धवीर सिंह और आकाश मधवाल की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर चेन्नई को 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 187 रन बनाए, लेकिन दिल्ली के अरुण जेटली मैदान पर धोनी की टीम इस स्कोर को डिफेंड नहीं कर पाई। राजस्थान ने 17.1 ओवर में 4 विकेट पर 188 रन बनाकर मैच को जीत लिया।
इसमें कोई दो राय नहीं कि राजस्थान को जीत के लिए थोड़ा मुश्किल टारगेट मिला था और वैभव सूर्यवंशी ने टीम के लिए बेहतरीन पारी खेली और 27 गेंदों पर अर्धशतक लगाते हुए 33 गेंदों पर 4 छक्के और 4 चौकों की मदद से 57 रन की पारी खेलकर टीम की जीत की राह आसान कर दी थी। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए कप्तान संजू के साथ मिलकर 98 रन की शानदार साझेदारी भी की, लेकिन उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब नहीं दिया गया।
सीएसके के खिलाफ इस मैच में राजस्थान के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जिन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट लिए। राजस्थान की तरफ से युद्धवीर सिंह ने भी 4 ओवर में 47 रन देकर 3 विकेट झटके थे। संजू ने इस मैच में अपनी टीम के लिए 41 रन की पारी खेली जबकि यशस्वी ने 36 रन तो ध्रुव जुरेल ने नाबाद 31 रन बनाए। सीएसके के लिए इस मैच में आयुष महात्रे ने 43 रन, डेवाल्ड ब्रेविस ने 42 रन, शिवम दुबे ने 39 रन तो वहीं एमएस धोनी ने 16 रन की पारी खेली।
राजस्थान की टीम का सफर आईपीएल 2025 में खत्म हो गया। इस टीम ने 14 लीग मैचों में 4 में जीत दर्ज की जबकि 10 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। इस टीम के कुल 8 अंक रहे और 62वें मैच के खत्म होने के बाद ये टीम अंकतालिका में 8 अंक के साथ 9वें नंबर पर थी।