19.1 C
New Delhi
Monday, February 24, 2025

एनएसटी खेल कार्निवल 2025: मीडिया 11 को 15 रन से हराकर डीजीआना ने जीता क्रिकेट खिताब

भोपाल: पांचवें नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स मीडिया खेल कार्निवाल का आज यहां नेहरू नगर पुलिस मैदान पर क्रिकेट, रस्साकसी ,एथलेटिक्स, कबड्डी मुकाबले के साथ समापन हुआ। यह कार्निवल 20 से 23 फरवरी तक आयोजित किया गया। आज खेले गए क्रिकेट फाइनल मुकाबले में डीजीआना ने मीडिया 11 को 15 रन से हराकर खिताब पर कब्जा किया जबकि रास्साकशी में मीडिया एकादश ने डीजीआना को पराजित कर किताब और मेडल पर कब्जा किया।

नेहरू नगर पुलिस मैदान पर खेले गए फाइनल क्रिकेट मुकाबले में आज डीजीआना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजेंद्र के 99 रनों की मदद से 20 ओवर मे 178 रन बनाए।इसके अलावा आदित्य श्रीवास्तव ने 16, संजू सूर्यवंशी ने 13 रनों का योगदान दिया। मीडिया 11 की ओर से गेंदबाजी करते हुए विवेक साध ने 2, निखिल शुक्ला, हेमंत जोशी, नरेंद्र राजपूत और आर के यदुवंशी ने क्रमशः एक एक विकेट लिया।

जवाबी पारी खेलते हुए मीडिया 11 की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 163 रन ही बना पाई। उसकी ओर से विक्रम अहिरवार ने सर्वाधिक 37, निखिल शुक्ला व प्रभात शुक्ला ने 30-30 रनों का योगदान दिया। डीजीआना की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आदित्य श्रीवास्तव ने तीन विकेट लिए जबकि सत्येंद्र सिंह को दो विकेट मिले। हितेश, राजेंद्र, अजय यादव और मुकेश रावत ने क्रमशः एक-एक विकेट लिया।

कार्निवल में एथलेटिक्स 100 मीटर दौड़ में अश्विन ने पहले स्थान पर रहते हुए गोल्ड, विक्रम ने दूसरे स्थान पर रहते हुए सिल्वर और मुकेश ने ब्रांच मेडल जीता। इसी तरह 200 मीटर दौड़ में विक्रम को गोल्ड मिला। अश्विन ने सिल्वर जीता जबकि शुभम को ब्रांच मेडल मिला। रास्साकशी में मीडिया 11 विजेता और डीजीआना की टीम उप विजेता रही।

विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों को बी एस यादव संयुक्त संचालक खेल विभाग, मुमताज खान उपाध्यक्ष भारतीय एथलेटिक्स फेडरेशन, ए एस सिंहदेव संरक्षक एसपीजी क्लब, अक्षत शर्मा संपादक स्वदेश ज्योति, जलज चतुर्वेदी रायसेन जिला खेल अधिकारी, खेल प्रमोटर हेमंत कपूर ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन अंतर्राष्ट्रीय कमेंटेटर विकास यादव ने किया। इसके पहले कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स के संपादक इंद्रजीत मौर्य, शंकर मूर्ति, मोहन द्विवेदी, आर के यदुवंशी, अजय यादव आदि खिलाड़ियों ने किया।

क्रिकेट में ये खिलाडी रहे सर्वश्रेष्ठ 

श्रेष्ठ बल्लेबाज प्रभात शुक्ला मीडिया 11. श्रेष्ठ गेंदबाज मनोज मनवानी डिजियाना। बेस्ट ऑलराउंडर मोहन द्विवेदी एनएसटी मैन ऑफ द सीरीज राजेंद्र डिजियाना।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles