नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन गस एटकिंसन ने इतिहास रचा। उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाज के लिए 15वीं टेस्ट हैट्रिक ली। तेज गेंदबाज एटकिंसन ने नाथन स्मिथ को गेंद छोड़ने के प्रयास में बोल्ड किया। मैट हेनरी को गली में कैच कराया। फिर टिम साउथी को एलबीडब्लू आउट किया। एटकिंसन की धमाकेदार गेंदबाजी से न्यूजीलैंड की पारी को 125 रनों पर सिमट गई। पहली पारी 280 रन बनाने वाले इंग्लैंड को 155 रन की बढ़त मिली। टेस्ट क्रिकेट में 1265 दिन बाद किसी गेंदबाज ने पहली हैट्रिक ली। इससे पहले 2021 में वेस्टइंडीज के खिलाफ साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज ने हैट्रिक ली थी। ऐतिहासिक बेसिन रिजर्व में पहली बार किसी गेंदबाज ने हैट्रिक ली।
एटकिंसन टेस्ट हैट्रिक लेने वाले 14वें अंग्रेज
2017 में द ओवल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मोइन अली के बाद टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के किसी गेंदबाज ने पहली हैट्रिक ली। 16 साल पहले हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ रयान साइडबॉटम ने हैट्रिक ली थी। कुल मिलाकर एटकिंसन टेस्ट हैट्रिक लेने वाले 14वें अंग्रेज बन गए। स्टुअर्ट ब्रॉड ने दो हैट्रिक ली हैं।
गस एटकिंसन के लिए शानदार साल
26 साल के गस एटकिंसन के लिए टेस्ट क्रिकेट में यह पहला साल शानदार रहा है। उन्होंने जुलाई में लॉर्ड्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में 12 विकेट लिए। 26 वर्षीय खिलाड़ी ने अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ उसी वेन्यू पर शतक जड़ा और पांच विकेट लिए। अब हैट्रिक ले ली। इससे पहले हैरी ब्रूक ने शुक्रवार (6 दिसंबर) को न्यूजीलैंड में तीसरा शतक जड़ा।