नई दिल्ली: न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में भी मार्क चैपमैन के बगैर खेलना होगा। फॉर्म में चल रहा बल्लेबाज अ हैमस्ट्रिंग चोट से उबरने में विफल रहा है। चैपमैन ने नेपियर में सीरीज के पहले मैच में शतक बनाया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने फील्डिंग करते समय हैमस्ट्रिंग चोटिल कर ली थी। इसके बाद वह हैमिल्टन में पाकिस्तान के साथ दूसरे मैच से बाहर हो गए थे। ब्लैककैप्स ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली थी।
उम्मीद थी कि चैपमैन शनिवार (4 अप्रैल) को माउंट माउंगानुई में होने वाले अंतिम मुकाबले के लिए फिट हो जाएंगे, लेकिन 30 वर्षीय चैपमैन शुक्रवार को ट्रेनिंग के दौरान फिटनेस टेस्ट में असफल हो गए। ऐसे में कीवी टीम मैनेजमेंट ने जोखिम न लेने का फैसला किया। मार्क चैपमैन ने नेपियर में 111 गेंद पर 6 छक्के और 13 चौके की मदद से 132 रन बनाए थे। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे थे।
चैपमैन के बाहर होने का मतलब है कि टिम सीफर्ट टीम के साथ बने रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को हैमिल्टन में शानदार जीत दर्ज करने वाली टीम में बदलाव होने पर वे प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकते हैं। सीफर्ट हाल ही में न्यूजीलैंड की पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में 4-1 से जीत में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे। इस 30 वर्षीय खिलाड़ी को अभी तक न्यूजीलैंड के लिए केवल तीन वनडे मैच खेलने को मिला है।
चैपमैन ने पांच साल से ज्यादा समय से कोई वनडे मैच नहीं खेला है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, न्यूजीलैंड के लिए उन्होंने आखिरी 50 ओवर का मैच 2019 में श्रीलंका के खिलाफ नेल्सन में खेला था। दूसरे वनडे में चैपमैन की जगह तेज गेंदबाज बेन सीयर्स को मौका मिला था। विल यंग को भी प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया था। 23 वर्षीय कैंटरबरी के बल्लेबाज राइस मारिउ को डेब्यू का मौका मिला। उन्होंने निक केली के साथ ओपनिंग की। पहले वनडे से पहले ट्रेनिंग के दौरान हाथ में फ्रैक्चर होने के कारण टॉम लैथम पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे।