23.1 C
New Delhi
Monday, March 17, 2025

NZ vs PAK: पाकिस्तान का खराब प्रदर्शन जारी, न्यूजीलैंड के खिलाफ न्यूनतम स्कोर पर ऑलआउट हुआ पाकिस्तान

नई दिल्ली: पाकिस्तान का खराब प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी जारी रहा। न्यूजीलैंड ने पहले टी20 मैच में पाकिस्तान को 18.4 ओवर में 91 रन पर ऑलआउट कर दिया जो उसका कीवियों के खिलाफ इस प्रारूप में न्यूनतम स्कोर है। जवाब में कीवी टीम ने 10.1 ओवर में एक विकेट पर 92 रन बनाकर नौ विकेट से मैच जीत लिया और पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले मैच में तेज गेंदबाज जैकब डफी और काइल जैमिसन की शानदार गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान के बल्लेबाजों की एक नहीं चली। गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। अबरार अहमद ने हालांकि सलामी बल्लेबाज टिम सीफर्ट को अर्धशतक लगाने से रोका जो 29 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 44 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद फिन एलन और टिम रॉबिंसन ने टीम को जीत दिलाई। एलन 17 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 29 रन और रॉबिंसन 15 गेंदों पर एक छक्के के सहारे 18 रन बनाकर नाबाद रहे।

न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पाकिस्तान ने मोहम्मद हारिस और हसन नवाज के विकेट खाता खोले बिना ही गंवा दिए थे। पाकिस्तान की शुरुआत इतनी खराब रही कि उसने चार विकेट 11 रन के अंदर गंवाए। पाकिस्तान का कोई बल्लेबाज बड़ी साझेदारी नहीं कर सका। यहां तक कि उसके छह बल्लेबाज दहाई अंक में भी नहीं पहुंच सके और दो बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए। पाकिस्तान के लिए खुशदिल शाह ने 30 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से सर्वाधिक 32 रन बनाए। वहीं, कप्तान सलमान आघा ने 18 और जहांदाद खान ने 17 रनों का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की ओर से डफी ने 3.4 ओवर में 14 रन देकर चार विकेट, जबकि जैमिसन ने चार ओवर में आठ रन देकर तीन विकेट लिए जिसमें एक मेडन ओवर भी शामिल था। इनके अलावा ईश सोढ़ी को दो और जकारी फोक्स को एक विकेट मिला।

पाकिस्तान का इस मैच में प्रदर्शन इस कदर खराब रहा कि टीम पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में 100 रन से कम पर ऑलआउट हुई। कीवियों के खिलाफ इस प्रारूप में पाकिस्तान का इससे पहले न्यूनतम स्कोर 2016 में 101 रन था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles