नई दिल्ली: श्रीलंका के कुसल परेरा ने नए साल की धमाकेदार शुरुआत की है। इस खिलाड़ी ने गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में तूफानी शतक ठोका। अपने इस शतक के साथ उन्होंने 14 साल पुराना श्रीलंकाई रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। उन्होंने सिर्फ 44 219.56 की स्ट्राइक रेट शतक जमाया। पारी में 13 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।
खास बात ये भी है ये कुसल परेरा के T20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक है। परेरा ने इस पारी के साथ ही श्रीलंका का सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने दिग्गज खिलाड़ी तिलकरत्नने दिलशान को पीछे छोड़ा। साल 2011 में इस खिलाड़ी ने 55 गेंदों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 शतक बनाया था। यह 14 साल तक श्रीलंका की ओर से बनाया गया सबसे तेज टी20 शतक था।
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच का तीसरा T20I साल 2025 का पहला इंटरनेशनल मैच है। कुसल परेरा साल 2025 में इंटरनेशनल शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं। परेरा के अलावा चरित असलांका ने 46 रन की पारी खेली। मैट हेनरी, जेकब डफी, जैकारी फोक्स, मिचेल सैंटनर और डैरिल मिचेल ने 1-1 विकेट लिया। श्रीलंकाई टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 218 रन बनाए।
इसके जवाब में न्यूजीलैंड सात विकेट खोकर 211 रन ही बना पाया और मैच हार गया। कीवी टीम की ओर से रचिन रविंद्र ने 39 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने चार छक्के और पांच चौके लगाए। वहीं डेरिल मिचेल ने 35 रन की पारी खेली और टिम रॉबिनसन ने 37 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से कप्तान चरित असलांका ने तीन, वानिंदु हसरंगा ने दो और बिनूरा फर्नांडो ने एक विकेट लिया।