Ind vs WI 3rd ODI सीरीज का आखिरी और तीसरा मैच 1 अगस्त मंगलवार को खेला जाएगा, जिसमें टीम इंडिया वापसी कर सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी।तीसरा वनडे मैच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर आजतक कोई भी वनडे मैच नहीं खेला गया है। ऐसे में ब्रायन लारा की पिच पर किसे फायदा होगा ये देखना काफी दिलचस्प होगा।भारतीय टीम को दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
तीसरे वनडे मैच में बारिश की संभावना 50 प्रतिशत जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, तापमान 24 डिग्री से लेकर अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेलसियस तक रह सकता है।ब्रायन लारा स्टेडियम वेस्टइंडीज के सबसे नए क्रिकेट मैदानों में से एक है।
ये स्टेडियम पहली बार पुरुष वनडे क्रिकेट मैच की मेजबानी करता हुआ नजर आएगा। इससे पहले इस मैदान पर एक टी-20 मैच खेला गया गै जो कि साल 2022 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था, जिसमें भारत को जीत मिली थी। 2007 में इस स्टेडियम का निर्माण हुआ था, जिसमें दर्शकों के बैठने की क्षमता कुल 15000 है।