भोपाल |युवा कराते खिलाड़ियों ने परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए बेल्ट प्राप्त किए। जमाल अब्दुल नासिर (ब्लैक बेल्ट 6th डान) ने करुणा शर्मा क्लासेज के प्रशिक्षणार्थियों का बेल्ट एग्जाम लिया गया। इनको यह मिला: करण जय शर्मा जूनियर ब्राउन, जयांशी शर्मा सीनियर ग्रीन, शाम्भवी सिंह जूनियर येलो, हरदीप अत्रि, गौरव अत्री एवं अनुपम अत्रि जूनियर वाइट बेल्ट प्राप्त किए।