36.2 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

आफिसर इलेवन और पुलिस लाईन रही विजेता

भोपाल। ओल्ड केम्पियन पर चल रहे गोविन्द गोयल डे नाइट क्रिकेट दूर्नामेंट के तीसरे दिन का पहला मुकाबला आफिसर इलेवन और जे.एस.डब्ल्यू एस इलवेन के बीच खेला गया। जिसमें आफिसर इलेवन ने शानदार जीत दर्ज की। वहीं दूसरा मुकाबला नगर निगम और पुलिस लाईन के बीच खेला गया। जिसमें पुलिस लाईन ने 24 रन से मैच जीत लिया।आफिसर इलेवन ने टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करते हुये। 20 ओवर में 125 रन बनाये। जिसमें रोमी ने 28, नरेश ने 26 एवं रोहित ने 25 रन का योगदान दिया। जे.एस.डब्ल्यू.एस. के सुशांत ने 35, सुमित ने 20 एवं साध ने 18 बनाये। आफिसर इलेवन के रोहित ने 2 विकेट एवं अक्षय ने 2 विकेट लिये, वहीं जे.एस.डब्ल्यू.एस. सुशांत ने 3 एवं फैजल ने 2 विकेट लिये।


यह भी देखें –  राधारमण स्पोर्ट्स मीट सलीम, मनीषा और सरताज बने विजेता

दूसरे मैच में पुलिस लाईन ने टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करते हुये 20 ओवर में 142 रन का लक्ष्य दिया जिसमें विजय दुबे ने 50 रन एवं आदर्श ने 19 रन की पारी खेली जवाब में नगर निगम ने 20 ओवर में 118 रन ही बना पाई। नगर निगम के विजय ने 35 और ईशा ने 17 रन बनाये। गेदंबाजी में पुलिस लाईन के राम ने 5 विकेट वही नगर निगम के ईशा और कमल सोंलकी ने 1-1 विकेट लिये।


आफिसर इलेवन के रोहित को दोहरे प्रदर्शन के लिये एवं पुलिस लाईन के राम को 5 विकेट के लिए मैन ऑफ़ द मैच पुरस्कार, मुख्य अतिथि – पुलिस आर.आई विजय दुबे ने नगर निगम के अपर आयुक्त कमल सोलंकी की उपस्थिति में प्रदान किया। इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष आशीष श्रवण, उपाध्यक्ष रवि करोसिया, समन्वयक सूरज बागजई तथा सचिव हीरालाल श्रीवास मौजूद थे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles